कानून इस बात में भेद नहीं करता कि कौन भज्जी है और कौन आम आदमी. चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने भज्जी से बगैर नंबर के गाड़ी चलाने के आरोप में 3000 रुपये का जुर्माना वसूला है.
भज्जी का कटेगा चालान
भज्जी सोमवार को चंडीगढ़ अपनी नई नवेली शानदार हमर से आए लेकिन उनकी हमर पर कोई नंबर नहीं था. जाहिर है बिना नंबर के गाड़ी सड़क पर उतारना कानून के खिलाफ है और अब चंडीगढ़ पुलिस ने भज्जी से जुर्माना वसूल लिया.
होटल पहुंची ट्रैफिक पुलिस
चंडीगगढ़ के जिस होटल में भज्जी ठहरे हुए हैं वहां पर ट्रैफिक पुलिस पहुंच चुकी है. इस बात की खबर मिलते ही भज्जी तुरंत होटल से बाहर आए और ट्रैफिक पुलिस से कुछ बात करने के बाद होटल से बाहर चले गए. कुछ समय बाद भज्जी ने 3000 रुपये जुर्माने की राशि पुलिस को दे दी.
भज्जी का कटेगा चालान
भज्जी सोमवार को चंडीगढ़ अपनी नई नवेली शानदार हमर से आए लेकिन उनकी हमर पर कोई नंबर नहीं था. जाहिर है बिना नंबर के गाड़ी सड़क पर उतारना कानून के खिलाफ है और अब चंडीगढ़ पुलिस ने भज्जी से जुर्माना वसूल लिया.
होटल पहुंची ट्रैफिक पुलिस
चंडीगगढ़ के जिस होटल में भज्जी ठहरे हुए हैं वहां पर ट्रैफिक पुलिस पहुंच चुकी है. इस बात की खबर मिलते ही भज्जी तुरंत होटल से बाहर आए और ट्रैफिक पुलिस से कुछ बात करने के बाद होटल से बाहर चले गए. कुछ समय बाद भज्जी ने 3000 रुपये जुर्माने की राशि पुलिस को दे दी.