18 सितंबर, 2009

भारत-रूस में तीन समझौतों पर दस्तखत

विदेश मंत्री एसएम कृष्णा की दो दिवसीय यात्रा की समाप्ति पर भारत और रूस ने तीन समझौते पर दस्तखत किए। इसमे एक समझौता 5 करोड़ डॉलर की बिजली परियोजना से संबद्ध है।

भारत के राजदूत रमेश चंद्र ने शारीरिक प्रशिक्षण और खेल के क्षेत्र में सहयोग को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर कृष्णा और बेलारूस के उनके सहयोगी सर्गेइ मार्तीनोव उपस्थित थे।

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लि.(भेल)ने 120 मेगावाट क्षमता के ग्रोंडो-11 बिजली परियोजना के लिए 5 करोड़ डॉलर के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। समझौते के तहत कंपनी उपकरण और संयंत्र की स्थापना में तकनीकी सुविधा उपलब्ध कराएगी।

तीसरे समझौते के तहत भारत, बेलारूस स्थित हाई टेक्नोलाजी पार्क में डिजिटल लर्निंग सेंटर की स्थापना करेगा। मिंस्क से रवाना होन से पहले कृष्णा ने राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंका से मुलाकात की।

भारतीय मिशन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस मुलाकात के दौरान कृष्णा ने भारत के लिए बेलारूस की अहमियत को रेखांकित किया।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार