24 सितंबर, 2009

पहला वनडे जयपुर की बजाय वडोदरा में

राजस्थान क्रिकेट संघ में जारी विवाद के चलते बीसीसीआई ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात मैचों की श्रृंखला का 25 अक्टूबर को होने वाला पहला वनडे जयपुर से वडोदरा स्थानांतरित कर दिया है।

बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने कहा कि हमने पहला वनडे जयपुर से वडोदरा स्थानांतरित कर दिया है।

बोर्ड ने पूर्व अध्यक्ष राजसिंह डूंगरपुर को भी श्रृद्धांजलि दी, जिनका इस महीने की शुरुआत में निधन हो गया। मनोहर ने कहा कि कॉरपोरेट ट्रॉफी का नाम बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष के नाम पर रखने का फैसला किया गया है।

मनोहर ने कहा कि नागपुर में बीसीसीआई अंपायर अकादमी स्थापित करने का फैसला भी किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इवेंट मैनेजमेंट फर्म आईएमजी के साथ बीसीसीआई के अनुबंध पर नए सिरे से बातचीत की जाएगी। आईएमजी के साथ करार तोड़ने का इंडियन प्रीमियर लीग की सात फ्रेंचाइजी टीमों ने विरोध किया था।

बोर्ड प्रमुख ने कहा कि हम आईएमजी को प्रतिवर्ष 27 करोड़ रुपए देंगे। यह अनुबंध 2008 से दस साल के लिए किया गया है।

मनोहर ने फ्रेंचाइजी टीमों को ताकीद देते हुए कहा कि बोर्ड अपने कामकाज में और दखल बर्दाश्त नहीं करेगा।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार