28 सितंबर, 2009

मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकी ढेर

दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ सोमवार को हुई मुठभेड़ में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए। इसमें एक उम्रदराज महिला की भी मौत हो गई। तीन आतंकियों में से दो पाकिस्तान के थे।

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में चार जवान भी जख्मी हुए, लेकिन वे खतरे से बाहर हैं। मुठभेड़ यहाँ से करीब 50 किलोमीटर दूर अमलार-त्राल इलाके में सुबह उस वक्त शुरू हुई, जब गाँव में एक घर के अंदर छिपे आतंकियों ने पुलिस-सीआरपीएफ के संयुक्त तलाशी दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी में घर की मालकिन की मौत हो गई।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक फारूक अहमद ने बताया आतंकियों ने फिदायीन हमले के मकसद से दक्षिणी कश्मीर में घुसपैठ की थी। पाकिस्तान के मुल्तान के रहने वाले दो आतंकियों के अलावा एक स्थानीय आतंकवादी मारा गया।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार