09 सितंबर, 2009

दो लॉकरों में मिले एक करोड़ के गहने

आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा ने दो अलग-अलग निजी लॉकर संचालकों के एक-एक लॉकर पर छापा मारकर एक करोड़ पाँच लाख रुपए से अधिक मूल्य के गहने जब्त किए हैं।
यह छापे जयपुर में 29 अगस्त को एक वित्तीय दलाल (फाइनेंस ब्रोकर) के ठिकानों पर छापे के दौरान मिले सबूतों के आधार पर डाले गए थे।
आयकर विभाग (अन्वेषण) सूत्रों ने बताया कि लॉकर संचालकों ने दोनों लॉकर धारकों के जो नाम और पते विभाग को बताए, वह जाँच में फर्जी पाए गए। उन्होंने बताया कि वित्तीय दलाल के ठिकानों पर मारे गए छापे के दौरान निजी लॉकर संचालकों के पास दो लॉकर होने के सबूत मिले थे।
सूत्रों ने बताया कि अभी जाँच पूरी नहीं हुई है। उन्होंने लॉकर में विदेशी मुद्रा पए जाने के बारे पूछने पर कहा कि जाँच पूरी होने के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है।
आयकर विभाग ने पिछले माह जयपुर के एक वित्तीय दलाल के ठिकानों पर छापे मारकर 10 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी और गहने जब्त किए थे। बताया जाता है कि यह वित्तीय दलाल विश्व हिन्दू परिषद से जुड़ा है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार