20 सितंबर, 2009

भाईचारे के बीच ईद व दशहरा मनाने का संकल्प


नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय में रविवार को आयोजित अनुमंडलीय स्तरीय शांति समिति की बैठक में भाईचारे के साथ ईद व दशहरा मनाने का संकल्प लिया गया। वहीं रात्रि दस बजे के बाद लाउडस्पीकर नहीं बजाने, पूजा स्थल पर महिला-पुरूष के लिए अलग-अलग खटाल बनवाने, मेले में अश्लील प्रदर्शन या नृत्य नाटक पर पाबंदी लगाने का निर्देश अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी केके शर्मा द्वारा जारी किया गया। विसर्जन के नियमों का पालन करने की सलाह भी मेला आयोजकों को दी गई। एसडीओ कपिलदेव महतो ने कहा कि ईद व दशहरा को शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है। इसके लिए वे स्वयं क्षेत्र का भ्रमण करेंगे और नियमों की अवहेलना पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करेंगे। आपातकालीन स्थिति से निबटने हेतु एक अग्निशामक यंत्र पुलिस लाईन में रखने की बात भी उन्होंने कही। बैठक में जदयू जिलाध्यक्ष विरेंद्र कुमार ने पूजा से लेकर विसर्जन तक शहर में बड़ी गाडि़यों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की। बैठक में सभी प्रखंड के मुखिया, प्रमुख, वार्ड पार्षद, थानाध्यक्ष, बीडीओ, ईदगाह व पूजा के आयोजक सहित प्रबुद्ध लोगों की उपस्थिति थी।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार