26 सितंबर, 2009

सांसद के पुत्रों पर नक्‍सली हमला

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने बस्तर क्षेत्र के सांसद बलिराम कश्यप के 2 पुत्रों को गोली मार दी, जिनमें से एक ने दम तोड़ दिया. दूसरे बेटे का इलाज अभी चल रहा है.

एक का अस्‍पताल में इलाज
राज्य के पुलिस विभाग के प्रवक्ता पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) आर के विज ने बताया कि बस्तर जिले के भानपुरी थाना क्षेत्र के पैरागुड़ा गांव में संदिग्ध नक्सलियों ने सांसद बलिराम कश्यप के पुत्र तानसेन और दिनेश कश्यप को सुबह गोली मार दी. इस घटना में पहले घायल दोनों को जगदलपुर के महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

साइकिल सवारों ने मारी गोली
विज ने बताया कि जनपद पंचायत भानपुरी के अध्यक्ष तानसेन और जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष दिनेश दुर्गा अष्टमी की पूजा करने भानपुरी गांव से अपने पुस्तैनी गांव पैरागुड़ा गए हुए थे. तानसेन और दिनेश जब गांव पहुंचे, तब 4 साइकिल सवारों ने दोनों भाईयों पर गोली चला दी. इस घटना में तानसेन के सिर में तथा दिनेश के कंधे में गोली लगी. गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से भाग गए.

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार