09 सितंबर, 2009

धौनी फेल हो गए तो रिजल्ट में संशोधन


क्रिकेट के मैदान में चौके-छक्के लगाकर अव्वल रहने वाले टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी क्या कालेज की परीक्षा में फेल हो गए हैं! सेंट जेवियर्स कालेज के परीक्षा विभाग ने मंगलवार को तो कुछ ऐसा ही प्रमाण पेश किया और वह भी सूचना पट के जरिये। विभाग ने सत्र 2008-11 के आफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस, सेकेंड सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में धौनी का नाम फेल छात्रों की सूची में दर्शाया है। परीक्षा परिणाम देख रहे छात्रों की नजर जब धौनी के नाम पर पड़ी तो हो-हल्ला शुरू हो गया। बात प्राचार्य फादर डा. निकोलस टेटे तक पहुंची। उन्होंने आनन-फानन में सूचना पट से परीक्षा परिणाम हटवा कर संशोधित सूची लगाने का आदेश दिया। बाद में उन्होंने सफाई दी कि धौनी परीक्षा में शामिल नहीं हुए हैं। ऐसे में उनके नाम के सामने नाट एपियर्ड लिखना चाहिए था, लेकिन परीक्षा विभाग में साफ्टवेयर की गड़बड़ी के कारण उनका नाम फेल छात्रों की सूची में आ गया। इसके विपरीत परीक्षा नियंत्रक डा.एके सिन्हा और आफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस के विभागाध्यक्ष डा. गौतम रुद्रा (जिनके हस्ताक्षर से रिजल्ट जारी हुआ) ने इस सबके पीछे मानवीय भूल को जिम्मेदार बताया। इसके चलते सेंट जेवियर्स कालेज के छात्र समझ नहीं पा रहे कि धौनी फेल हुए हैं या उन्हें फेल होने की शर्मिदगी उठाने से बचाया जा रहा है?

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार