17 सितंबर, 2009

तीन मंजिला इमारत गिरी, सात की मौत

कटनी नगर के ईश्वरीपुरा वार्ड में कोतवाली के सामने तीन मंजिला एक जर्जर मकान गुरुवार को ढह गया, जिसका मलबा अन्य एक मंजिला कच्चे मकानों पर गिरा, जिससे सात व्यक्तियों की मृत्यु हो गई और 16 अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कोतवाली के सामने ओमप्रकाश कछवाह का मकान आज तड़के करीब दो ढाई बजे अचानक ढह गया। उसका मलबा आसपास के कुछ कच्चे मकानों पर जा गिरा।

इस हादसे में, तीन मंजिला इमारत की उपरी मंजिल पर सो रहे चार व्यक्तियों तथा कच्चे मकानों में सो रहे तीन व्यक्तियों की मौत हो गई।

सूत्रों के अनुसार हादसे में कल्पना रायकवार, रानी, लाली, संजय, ओमप्रकाश और अजय की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि विष्णु कछवाह ने जबलपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबलपुर में दाखिल शोभा कछवाह की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

कटनी के प्रभारी मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया ने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की। जिला प्रसाशन ने मृतकों के परिजनों को पाँच-पाँच हजार रुपए और घायलों को दो-दो हजार रुपए की तात्कालिक सहायता स्वीकृत की है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार