17 सितंबर, 2009

उत्तरप्रदेश में वकीलों का बंद

पश्चिमी उत्तरप्रदेश में वकीलों ने गुरुवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय की खंडपीठ की स्थापना की माँग को लेकर बंद का आह्वान किया। इस कारण देश की सबसे बड़ी गुड़ मंडियों में से एक मुजफ्फरनगर स्थित मंडी में कारोबार ठप रहा और स्कूल, कॉलेज, व्यापारिक प्रतिष्ठान तथा सिनेमाघर आदि नहीं खुले।

जिला मुख्यालय पर आज मिली सूचना के अनुसार पश्चिमी उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, बागपत, मेरठ आदि जिलों में खंडपीठ की माँग को लेकर बंद और चक्काजाम किया गया।

पीठ की माँग को लेकर जारी वकीलों की हड़ताल का आज तीसरा दिन था और अदालतों में भी कोई कामकाज नहीं हुआ।

मुजफ्फरनगर जिले के शिव चौक पर वकीलों ने दिल्ली-देहरादून राजमार्ग अवरुद्ध कर धरना दिया। इस दौरान ट्रेन भी रोकी गई। बंद को कई संगठनों ने अपना समर्थन दिया है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार