11 सितंबर, 2009

अगले वर्ष जून में होगा एशिया कप

एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने घोषणा की कि 10वाँ एशिया कप क्रिकेट अगले वर्ष 15 से 25 जून तक आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट के स्थल का फैसला बाद में किया जाएगा, जिसमें बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच सात एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएँगे।

एसीसी के मुख्य कार्यकारी सईद अशरफुल हक ने एक बयान में कहा कि इन देशों के व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम को देखते हुए इसके लिए विंडो ढूँढना आसान नहीं था। इसके बावजूद बोर्ड काफी सहयोगी था और टूर्नामेंट के आयोजन के लिए प्रतिबद्ध थे।

श्रीलंका ने 2008 में एशिया कप जीता था, जिसका आयोजन पाकिस्तान में हुआ था जबकि भारत इसमें उप-विजेता रहा था। भारत और श्रीलंका ने चार-चार बार यह टूर्नामेंट जीता है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार