27 सितंबर, 2009

देवी दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़

नवरात्र के आठवें दिन देवी दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ नगर की सड़कों पर उमड़ पड़ी। भक्तों की संख्या के आगे राजधानी की सड़कें छोटी पड़ गई। लगभग प्रत्येक सड़क पर देर रात तक सजे-धजे लोगों का तांता लगा रहा। सायंकाल में नगर पूरी तरह मेले की सूरत में नजर आ रहा था। राजधानीवासियों ने शनिवार को महागौरी की विधि-विधान से पूजा की। माता के दर्शन के लिए पंडालों में दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा। शाम को शहर पूरी तरह मेले में बदल गया। लोग रातभर एक पंडाल से दूसरे पंडाल तक घूमते रहे। कहीं वे प्रतिमाओं को देखकर मंत्रमुग्ध थे तो कहीं पंडालों को निहार रहे थे। बिजली के रंग-बिरंगे बल्बों से की गई सजावट से उनकी आंखें चकाचौंध हो रही थीं। दर्शनार्थियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रशासन के अलावा पूजा समितियों की ओर से निजी सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार