27 सितंबर, 2009

बिहार में जदयू विधायक से मांगी 25 लाख की चौथ

बिहार में अपराधी से नेता बने लोगों ने अब विधायकों पर भी हाथ डालना शुरू कर दिया है। जिले के सकरा क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विधायक बिलट पासवान से लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के महानगर अध्यक्ष ने 25 लाख की रंगदारी मांगी है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है पर मुख्य आरोपी अभी पकड़ से बाहर है। मुजफ्फरपुर के पुलिस अधीक्षक सुधांशु कुमार ने बताया कि लोजपा के महानगर अध्यक्ष कुंदन सिंह ने जदयू विधायक बिलट पासवान को मोबाइल से फोन कर 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। साथ ही धमकाया कि मांग पूरी न होने पर जान से मार दिया जाएगा। विधायक पासवान की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। जांच में पता चला कि जिस मोबाइल से फोन किया गया था उसका सिम बुद्धा कालोनी निवासी रंजन सिंह के नाम जारी हुआ है, लेकिन कागजात में फोटो किसी और का लगा है। इसके बाद पुलिस ने मामले से जुड़े दो लोगों बेगूसराय निवासी पंकज कुमार साह और मुजफ्फरपुर के रहने वाले चंदन कुमार को धर दबोचा। उन्होंने कहा, मामले का मुख्य आरोपी कुंदन सिंह भाग गया है। पुलिस उसकी तलाश में छापे मार रही है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, कुंदन सिंह पर जाली नोटों के कारोबार में शामिल होने के साथ ही कई आपराधिक मामलों में पहले भी रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार