20 सितंबर, 2009

जांच समिति के गठन का निर्णय

बनारसी लाल सराफ वाणिज्य महाविद्यालय में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों तथा चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के बीच बहाली को लेकर चल रहे विवाद के निपटारों के लिए पांच सदस्यीय जांच कमेटी गठन करने का निर्णय रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित महाविद्यालय की तदर्थ समिति की बैठक में लिया गया। जिसका संयोजक तदर्थ समिति के सचिव सह विश्वविद्यालय प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता व प्रधानाचार्य जेपी कालेज नारायणपुर को बनाया गया। जांच समिति में गजाधर भगत महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य मो. इसराफिल, सेवानिवृत्त प्रो. विजय कुमार एवं डा. शिव शंकर मंडल को मनोनीत किया गया तथा शेष दो के चयन का भार सचिव पर छोड़ दिया गया। बैठक के दौरान शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की सूची पर स्क्रीनिंग कमिटी के लोगों द्वारा किए गए हस्ताक्षर का मामला भी उठा। जिसकी जांच के लिए सचिव को अधिकृत किया गया। बैठक में तदर्थ समिति के अध्यक्ष कपिलदेव महतो, अनुमंडल पदाधिकारी सचिव सह विश्र्वविद्यालय प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता, प्रधानाचार्य जेपी कालेज नारायणपुर महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रो. विजय कुमार, विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज, सदस्य सत्येन्द्र नारायण व महाविद्यालय कर्मी विनोदानन्द उपस्थित थे।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार