हैदराबाद में अपने प्रिय नेता वाईएस राजशेखर रेड्डी की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाने के कारण आंध्र प्रदेश में बृहस्पतिवार को 14 लोगों की मौत हो गई। इनमें सर्वाधिक छह मौत पूर्वी गोदावरी जिले, जबकि पांच चित्तूर जिले में हुईं।
विशाखापत्तनम में वाईएसआर के एक प्रशंसक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। दो अन्य लोगों की मौत विजयनगरम और श्रीकाकुलम में हुई। रेड्डी की मौत की खबर सुनने के बाद वनामल्ला के पुगनूर स्थित राजीव आरोग्यश्री में भर्ती दैनिक मजदूर बी. पद्मा [44] की भी मौत हो गई। पिलेर के रहने वाले दुकानदार एन. राजा रेड्डी [52] ने भी जैसे ही टीवी पर रेड्डी की मौत की खबर देखी, उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने दम तोड़ दिया।
हाल ही में दिल का आपरेशन कराने वाले दैनिक मजदूर शंकरम्मा [37] भी रेड्डी की मौत का सदमा नहीं झेल सके। चित्तूर स्थित गवर्नमेंट कालेज में स्नातक के छात्र लक्ष्मीनारायण [19] ने भी वाईएसआर की मौत की खबर सुनने के बाद कीटनाशक खाकर जान दे दी।