17 अगस्त, 2009

नदी में नौका पलटने से पांच की मौत

बिहार के सीतामढ़ी जिले के बैरगिनिया थाना अंतर्गत लालबेकिया नदी में सोमवार को एक नौका के पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और 15 अब भी लापता हैं।

जिलाधिकारी नर्मदेश्वर लाल ने बताया कि पूर्वी चंपारण के ढाका प्रखंड के फुलवरिया घाट से करीब 35 लोग नौका पर सवार होकर बैरगिनिया की ओर जा रहे थे। तभी नदी पर बने एक स्कू्रपाईप पुल के एक पाए से टकराकर नौका पलट गई। 15 लोग तैरकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। लापता लोगों की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोरों की मदद ली जा रही है।

इस बीच, राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक [मुख्यालय] नीलमणि ने बताया कि तिरहुत क्षेत्र के आयुक्त एसएम राजू बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं। पुलिस और सीआरपीएफ के जवान राहत और बचाव के काम में लगे हैं। लापता लोगों की तलाश के लिए पटना से गोताखोरों को भेजा गया है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार