हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री करतार देवी का रविवार को यहां पीजीआईएमईआर में संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 66 वर्ष की थीं। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि देवी को दमे के दौरे के बाद पिछले महीने पीजीआईएमईआर में भर्ती किया गया था और बीते कुछ सप्ताह से वेंटीलेटर पर रखा गया था। उनका रविवार सुबह निधन हो गया।
कालानौर से कांग्रेस विधायक देवी गंभीर दमे से पीड़ित थीं और हाल ही में उनकी सेहत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया। करतार देवी अब तक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा, सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास तथा अनुसूचित जाति तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का जिम्मा देख रही थीं, लेकिन उनकी बीमारी के मद्देनजर हरियाणा के राज्यपाल ने हाल ही में ये प्रभार मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा को सौंप दिए।