16 अगस्त, 2009

जरदारी को हटाने का षड्यंत्र!

पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का मानना है कि उन्हें पद से हटाए जाने के लिए राजनीतिक और अन्य तत्व सुनियोजित तरीके से अभियान चला रहे हैं।

जरदारी की सहायक और पीपीपी की प्रवक्ता फौजिया वहाब ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक और अन्य तत्वों द्वारा चलाए जा रहे अभियान के पीछे का उद्देश्य एक व्यक्ति को लक्ष्य बनाते हुए उनकी छवि को खराब करके उन्हें पद से हटाना है।

उन्होंने 'द न्यूज' से कहा कि हमारे और राष्ट्रपति के बीच हुए गहन विचार-विमर्श के बाद हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि जरदारी को बाहर का रास्ता दिखाए जाने के लिए सुनियोजित कदम उठाए जा रहे हैं।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार