22 अगस्त, 2009

जय प्रकाश कर्मयोगी पुरस्कार के लिए चयनित


भोजपुरी भाषा के विकास व इसके संरक्षण के लिए युवा पत्रकार जय प्रकाश को मारीशस में कर्मयोगी पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। पुरस्कार आगामी 29 अगस्त को मारीशस के राष्ट्रपति अनिरुद्ध जगन्नाथ एक सामारोह में देंगे।

मारीशस स्थित इंदिरा गांधी भारतीय कला केंद्र में 29 व 30 अगस्त को होने वाले विश्व भोजपुरी सम्मेलन में यह पुरस्कार दिया जाएगा। सम्मेलन का आयोजन इंडियन डायस्पोरा सेंटर व मारीशस सरकार के शिक्षा मंत्रालय, संस्कृति और मानव विकास मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। बताया जाता है कि इस समारोह में मारीशस के प्रधानमंत्री के साथ-साथ दुनिया के तमाम देशों के राजनायिक भी भाग ले रहे है। यह जानकारी इंडियन डायस्पोरा सेंटर के महासचिव डा पी रामहोता व अंतरराष्ट्रीय संयोजक जगदीश गोवर्धन ने दी।

जयप्रकाश बिहार के गोपालगंज जिले के है और वर्तमान में एक न्यूज चैनल में काम करते है। पुरस्कार के लिए चयनित होने पर युवा पत्रकार अभिषेक पाण्डेय, मुरारी शरण सहित पत्रकारिता जगत के कई लोगों ने बधाइयां दी।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार