15 अगस्त, 2009

पौधे नहीं लगाए तो मुखियां पर कार्रवाई

भागलपुर के जिलाधिकारी बंदना प्रेयषी ने प्रत्येक पंचायत में सामाजिक वानिकी कार्यक्रम को बतौर अभियान के रूप में शुरू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि यदि सामाजिक वानिकी के तहत प्रत्येक पंचायत में हजार पौधे नहीं लगाए गए तो फिर गांव के मुखिया के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए उप-विकास आयुक्त लक्ष्मी प्रसाद चौहान ने गुरुवार दोपहर तीन बजे अपने कक्ष में नरेगा योजना से जुड़े कार्यक्रम पदाधिकारियों को उचित कदम उठाने का निर्देश दिया। कार्यक्रम पदाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीडीसी श्री चौहान ने कहा कि नरेगा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के बीपीएल परिवारों को लाभ पहुंचाने के लिए सामाजिक वानिकी के तहत फलदार एवं गैर फलदार पौधे लगाने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में यदि प्रखंड में सरकारी नर्सरी सेपौधा उपलब्ध नहीं होता है तो फिर प्राइवेट नर्सरी से छह रुपये की दर से प्रति पौधा खरीदकर पंचायत में पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जाए। उन्होंने कहा कि यदि अगले एक सप्ताह के अंदर गांवों में पौधारोपण कार्यक्रम को अभियान के रूप में नहीं चलाया गया तो फिर डीएम का आदेश है कि उस गांव के मुखिया के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि पौधा लगाने के पश्चात उसकी फेंसिंग की जाए ताकि पौधा बड़ा होने तक सुरक्षित रहे। विदित रहे कि डीएम बंदना प्रेयषी ने जिले का कार्यभार संभालते ही नरेगा योजना के तहत सामाजिक वानिकी का काम पंचायत स्तर पर शुरू करने का निर्देश दिया था ताकि नरेगा योजना अन्तर्गत बीपीएल परिवारों को रोजगार मिल सके।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार