08 अगस्त, 2009

जिंदा है बैतुल्‍लाह महसूद: हकीमुल्‍लाह

पाकिस्‍तान में तालिबान का चीफ बैतुल्लाह महसूद की कथित मौत पर फिर सवाल उठने लगे हैं. तहरीके तालिबान के कमांडर हकीमुल्लाह महसूद की मानें तो बैतुल्लाह की अभी मौत नहीं हुई है, बल्कि वो सुरक्षित ठिकाने पर है.
जियो टीवी के हवाले से खबर
जियो टीवी के हवाले से आई खबर के मुताबिक बैतुल्लाह की मौत की बात तालिबान ने जान-बूझकर फैलाई. इससे पहले खबर आई थी कि गुरुवार को ड्रोन हमले में बैतुल्लाह की पत्नी और ससुर के साथ उसकी भी मौत हो गई.
पाकिस्‍तान का सबसे खूंखार चेहरा
पहले रिपोर्टों में कहा गया था कि पाकिस्तान का सबसे बड़ा ईनामी आतंकवादी और तालिबान का सबसे बड़ा नेता बैतल्लाह महसूद मारा जा चुका है. बैतुल्लाह की पाकिस्तान में अपनी हुकूमत थी, अपनी अदालत थी और वह खुद ही सजा तय करता. वह सरेआम लोगों को मौत के घाट उतारने के लिए जिम्‍मेदार है.

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार