08 अगस्त, 2009

स्‍वाइन फ्लू से सर्वाधिक प्रभावित देश

जानलेवा स्‍वाइन फ्लू लगभग पूरी दुनिया में अपने पांव पसार चुका है. अमेरिका से लेकर ऑस्‍ट्रेलिया तक अब तक इस बीमारी से लगभग 1000 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है.
इस बीमारी से सबसे ज्‍यादा प्रभावित अमेरिका हुआ है जबकि भारत में भी इस बीमारी से प्रभावित मरीजों की संख्‍या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
प्रभावित देश पीडि़तों की संख्‍या मौतें
अमेरिका 43,771 349
मैक्सिको 3,056 227
अर्जेंटीना 16,019 142
चिली 11,641 79
थाईलैंड 8,879 65
ब्राजील 1,566 61
ऑस्‍ट्रेलिया 20,688 68
भारत 615 1

सरकार ने स्‍वाइन फ्लू को लेकर नई गाइडलाइंस का एलान किया है.
कहां होगी जांच: सभी बड़े सरकारी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू की जांच होगी.
हेल्‍पलाइन: संक्रमण होने पर करीबी सरकारी अस्‍पताल में जाएं अथवा नि:शुल्‍क हेल्‍पलाइन नंबर 1075 या 1800-11-4377 और 011-23921401 पर संपर्क करें.

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार