08 अगस्त, 2009

यूपी विधानसभा में 13 विधेयक पारित

उत्तरप्रदेश विधानसभा ने शुक्रवार को कुल 13 विधेयकों को ध्वनिमत से पारित कर दिया। इन विधेयकों में उत्तरप्रदेश मूल्य संवर्धित कर (द्वितीय संशोधन) विधेयक-2009, आमोद और पणकर (संशोधन) विधेयक-2009, विज्ञापन कर (संशोधन) विधेयक-2009, उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (संशोधन) विधेयक-2009, मूल्य संवर्धित कर (तृतीय संशोधन) विधेयक-2009 शामिल हैं।
इसी तरह विधानसभा ने उत्तरप्रदेश सरकार या सार्वजनिक निगमों से छँटनीशुदा कर्मचारियों का सरकारी सेवा में आमेलन (नियमावली का विखंडन) विधेयक-2009, उत्तरप्रदेश चलचित्र (विनियमन) (संशोधन) विधेयक-2009, उत्तरप्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान (संशोधन) विधेयक-2009, उत्तरप्रदेश नगरीय स्थानीय स्वायत्त शासन विधि (संशोधन) विधेयक-2009 तथा उत्तरप्रदेश नगरीय स्थानीय स्वायत्त शासन विधि (द्वितीय संशोधन) विधेयक-2009 पारित कर दिया।
इसके अलावा विधान सभा ने इन्वर्टिस विश्वविद्यालय विधेयक-2009, जीएलए विश्वविद्यालय विधेयक-2009 तथा उत्तरप्रदेश रक्षक दल (संशोधन विधेयक-2009) को भी पारित कर दिया।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार