21 अगस्त, 2009

एक करोड़ से ज्यादा की शक्कर जब्त

मध्यप्रदेश में शक्कर की जमाखोरी के खिलाफ जारी अभियान के तहत सीहोर जिले में खाद्य विभाग ने छापामारी कर श्यामपुर मार्ग पर मिट्ठूखेड़ी के करीब एक गोदाम से 4 हजार 719 क्विंटल शक्कर जब्त की।

इसकी कीमत एक करोड़ 32 लाख 13 हजार 200 रुपए आंकी गई है। शक्कर जमाखोरों के खिलाफ जिले में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है।

खाद्य विभाग ने मिट्ठूखेडी गांव के एक गोदाम से हिन्दुस्तान कोको कंपनी लिमिटेड द्वारा अवैध रूप से रखे गए 4 हजार 719 क्विंटल शक्कर जब्त कर गोदाम सील कर दिया। करीब 5 माह से यह शक्कर इस गोदाम में बिना किसी लायसेन्स के रखा गया था।

जिले में अवैध रूप से संग्रहित शक्कर को जब्त कर मध्यप्रदेश शक्कर व्यापार लायसेंस नियंत्रण आदेश के तहत आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार