पवनहंस व प्रभातम हवाई कंपनियां गत पांच वर्ष से केदारनाथ के लिए हवाई सेवा दे रही हैं। हर साल मई माह में सेवा शुरू होती है और जून अंत तक बंद कर दी जाती हैं। इस वर्ष 24 जून को दोनों कंपनियों ने सेवाएं बंद कर दी थीं। इसकी वजह बरसात के दिनों में खराब मौसम रहना है।
सितंबर माह में मौसम थोड़ा खुलने पर प्रथम सप्ताह में फिर से सेवांए शुरू हो जाती हैं। इस वर्ष पांच सितंबर से ये सेवाएं शुरू हो रही हैं। इस बारे में पवनहंस के यूनिट इंचार्ज अशोक यादव ने बताया कि कंपनी के दो हेलीकाप्टर यात्रा पर लगाए जाएंगे। प्रभातम के अधिकारी पीके छावड़ी ने भी दो हेलीकाप्टर लगाने की बात कही।
रुद्रप्रयाग: इस वर्ष यात्रा के शुरुआत में लगभग पैंतीस दिनों की हवाई सेवा से पवन हंस व प्रभातम हवाई कंपनियों के हेलीकाप्टरों के जरिए करीब दस हजार यात्रियों को भोले बाबा के दर्शन कराए गए हैं। हवाई सेवा के प्रति यात्रियों का लगातार झुकाव बढ़ रहा है। इससे भविष्य में अन्य हवाई कंपनियां भी केदारनाथ के लिए सेवाएं देने के लिए प्रयासरत हैं।