21 अगस्त, 2009

सप्ताह के आखिरी दिन ऊपर रहे बाजार

बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसक्स 228 अंक ऊपर चढ़कर 15,240.83 अंक पर बंद हुआ तथा राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी भी 75 अंकों की बढ़त दर्ज करते हुए 4528.80 तक जा पहुंचा।
एशियाई और यूरोपीय बाजारों के सुस्त रहने और मानसून की वर्षा सामान्य से कम रहने के बीच बीएसई में आज कारोबार की शुरूआत मंद हुई लेकिन बाद में अचल सम्पत्ति, वाहन, बैंक और धातु के शेयरों में बेहतर खरीद के साथ ही इसने रफ्तार पकड़ी। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 15,275.17 अंक और नीचे में 14,835.08 तक गया ओैर अंत में कल के 15,012.32 अंक की तुलना में 228 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ।
निफ्टी ने भी 4,500 के स्तर को पार किया। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 4,538.70 अंक और नीचे में 4,400.90 अंक तक जाने के बाद कल के 4,453.45 के मुकाबले 75.35 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार