21 अगस्त, 2009

दिल्ली में भारी वर्षा, उड़ानें प्रभावित

भारी वर्षा और जल भराव के कारण इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को उड़ानों का परिचालन प्रभावित रहा, जबकि घरेलू उड़ानों के लिए बने नए टर्मिनल (टी1डी) का एक हिस्सा ढह गया।
हवाई अड्डे पर दृश्यता 100 मीटर से भी कम थी और उतरने वाले कई विमानों को पास के हवाई अड्डों पर जाना पड़ा।
हवाई अड्डा के सूत्रों ने बताया कि भारी वर्षा के आगे नया टर्मिनल (टी1डी) नहीं टिक सका और उसका एक हिस्सा ढह गया, लेकिन किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार