12 अगस्त, 2009

ग्रामीण रोजगारों के लिए खास वेबसाइट

ऑनलाइन रोजगार कम्पनी मॉन्सटर इंडिया और किसानों के लिए एक डिजिटल मंच आईटीसी ई-चौपाल ने देश के ग्रामीण इलाकों में रोजगार चाहने वालों के लिए एक वेबसाइट जारी करने की योजना बनाई है।
दोनों कम्पनियों ने एक संयुक्त बयान में मंगलवार को कहा कि वेबसाइट का नाम ‘रोजगारदुनिया डॉट कॉम’ रखा गया है।
वेबसाइट उद्योग जगत को ग्रामीण प्रतिभाओं को हासिल करने का एक मंच उपलब्ध कराएगी।
‘मॉन्सटर डॉट कॉम’ के प्रबंध निदेशक (भारत, मध्य-पूर्व और दक्षिण एशिया) संजय मोदी ने कहा कि, “हमारा मानना है कि रोजगार दुनिया डॉट कॉम एक उत्प्रेरक के रूप में काम करेगी और सरकार के देश के समग्र विकास के लक्ष्य में एक महती भूमिका निभाएगी।”

उन्होंने आईटीसी ई-चौपाल के माध्यम से इसे नौ राज्यों के 40,000 गांवों में उपलब्ध कराने की उम्मीद जताई।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार