13 अगस्त, 2009

देश में स्वाइन फ्लू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीमारी की चपेट में आकर अब तक 17 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सरकार ने इस मामले पर आज दिल्ली में विशेष बैठक बुलाई है जिसमें इस बीमारी से निपटने के लिए रणनीति पर विचार किया जाएगा.
स्‍वाइन फ्लू से बढ़ी दहशत
इस बीच स्वाइन फ्लू की दहशत बढ़ती ही जा रही है. स्वाइन फ्लू से सबसे ज्यादा मौतें पुणे में हुई हैं, जहां 10 लोग इस बीमारी की बलि चढ़ चुके हैं. पुणे के ससून अस्पताल में बुधवार को चार घंटे के अंदर तीन लोगों की मौत हुई. यहां 40 साल के एक मरीज के अलावा 50 साल के बाबू कुलंज और 50 साल की ही एक महिला की मौत की खबर आई थी.
संदिग्‍ध मरीज की हार्ट अटैक से मौत
इसी अस्पताल में एक दस महीने के एक बच्चे की भी मौत हुई जिसके स्वाइन फ्लू से पीड़ित होने का शक था. हालांकि अभी ये तय नहीं हो पाया है कि बच्चे की मौत स्वाइन फ्लू से ही हुई या किसी और वजह से. नासिक में भी एक स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीज की हार्ट अटैक से मौत हो गई.

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार