26 अगस्त, 2009

शेयर बाजार में बढ़त बरकरार

भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार को भी बढ़त रही। वैश्विक बाजारों की मजबूती का सर्मथन करते हुए आज भारतीय बाजारों में भी बढ़त कायम रही। सेंसेक्स 81 अंक बढ़ने के बाद 15870 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 22 अंक बढ़ने के बाद 4681 के स्तर पर बंद हुआ।
आज सुबह कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 74 अंक बढ़कर 15763 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 20 अंकों की बढ़त लेकर 4679 के स्तर पर खुला।
आज आईटी इंडेक्स ने सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की। टीसीएस, इंफोसिस, विप्रो, टाटा कम्यूनिकेशन, स्टरलाइट इंडस्ट्री के शेयरों में आज सबसे ज्यादा बढ़त देखी गई, जबकि जिंदल स्टील, रैनबैक्सी लैब, हिन्द यूनीलीवर, एचडीएफसी बैंक के शेयरों में आज गिरावट दर्ज की गई।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार