05 अगस्त, 2009

मणिपुर में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू

मणिपुर की राजधानी में कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच अनिश्चितकालीन कर्फ्यू जारी है, जबकि एक प्रमुख मणिपुर सामाजिक संगठन ने कथित फर्जी पुलिस मुठभेड़ में एक युवक की मौत के विरोध में बुधवार रात मशाल रैली निकालने की योजना बनाई है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राजधानी के विभिन्न परिसरों में पुलिसकर्मियों और कमांडो को तैनात किया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
पुलिस ने इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम जिलों में मंगलवार रात दस बजे से लगाए गए कर्फ्यू के दौरान लोगों से घरों के भीतर रहने को कहा है। कर्फ्यू 23 जुलाई को इंफाल बाजार परिसर में कथित पुलिस मुठभेड़ में चंगखाम संजीत की मौत के विरोध में व्यापक प्रदर्शन के बाद लगाया गया था।
प्रमुख सामाजिक संगठन अपुनबा लाल ने 48 घंटे की आम हड़ताल का आह्वान किया था, जो कल मध्य रात्रि को खत्म हो गया। संगठन हत्या के विरोध में आज रात मशाल रैली निकालेगा।
संगठन ने मुख्यमंत्री ओइबोबी सिंह के तुरंत इस्तीफे और 23 जुलाई की घटना में शामिल कमांडो की सेवा खत्म करने की माँग की है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार