22 अगस्त, 2009

अफगानिस्तान में चुनाव से ओबामा खुश

अफगानिस्तान में संपन्न राष्ट्रपति चुनावों को भविष्य की ओर महत्वपूर्ण कदम बताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि तालिबान की धमकियों की परवाह न करते हुए बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए आगे आई देश की जनता के अनुकरणीय साहस से वे बहुत प्रभावित हैं।
ओबामा ने कहा अपने भाग्यविधाता के लिए अफगानिस्तान की जनता के प्रयासों की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम था, जबकि आतंकवादी उनके रास्ते में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास कर रहे थे।
कैंप डेविड के लिए रवाना होने से कुछ मिनट पूर्व दोपहर बाद व्हाइट हाउस में ओबामा ने कहा कि जैसा मैंने चुनावों को देखा, धमकियों के बावजूद उनके साहस को देखकर मैं दंग रह गया।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार