05 अगस्त, 2009

सरबजोत को 12 अगस्त तक न्यायिक हिरासत

मुंबई की एक अदालत ने बुधवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता बूटासिंह के पुत्र सरबजोतसिंह समेत चार अभियुक्तों को एक करोड़ रुपए की रिश्वत के मामले में 12 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) ने सरबजीतसिंह, अनूप प्रेमकुमार बेगी, मदनसिंह सोलंकी उर्फ मधु और डीएस चव्हाण को 31 जुलाई को गिरफ्तार किया था।
नासिक के एक महापालिका ठेकेदार रामराव पाटिल ने आरोप लगाया था कि उनके खिलाफ आयोग में दर्ज जातिगत उत्पीड़न के एक मामले को रफा दफा करने के बदले उनसे रिश्वत माँगी गई थी। चारों ने अदालत में जमानत अर्जी भी दाखिल कर दी है, जिस पर गुरुवार को सत्र न्यायालय में सुनवाई होगी।
इस बीच सीबीआई वकील एजाज खान ने अदालत से कहा कि वह आरोपियों को दिल्ली ले जाकर पूछताछ करना चाहती है, क्योंकि एजेंसी को कुछ दस्तावेज मिले हैं। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एसपी हयतंगकरकर ने सीबीआई के इस अनुरोध को ठुकरा दिया।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार