12 अगस्त, 2009

क्यूबा में टॉयलेट पेपर की किल्लत

क्यूबा में आर्थिक मंदी और पिछले 50 सालों से देश के आर्थिक प्रतिबंध झेलने के कारण अब टॉयलेट पेपर की किल्लत हो गई है।
टॉयलेट पेपर बनाने वाली सरकारी कंपनी क्लाइमेक्स ने आगाह किया है कि वैश्विक आर्थिक मंदी और विभिन्न विनाशकारी चक्रवातों के कारण उसके उत्पादन पर असर पड़ा है और वह साल के अंत तक उपयुक्त मात्रा में टॉयलेट पेपर आयात करने की स्थिति में नहीं आ पाएगी।
ब्रिटिश समाचार पत्र द टेलीग्राफ ने कंपनी के प्रवक्ता के हवाले से कहा कि कंपनी ने सभी कदम उठाए हैं, ताकि इस साल के अंत तक टॉयलेट पेपर का आयात हो सके।
उन्होंने कहा कि क्यूबा टॉयलेट पेपर का उत्पादन और आयात दोनों करता है। फिलहाल इसके पास टायलेट पेपर बनाने के लिए पर्याप्त कच्चा माल नहीं है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार