17 अगस्त, 2009

आतंकवाद ने पाकिस्तान में 2,686 जानें लीं

पाकिस्तान के गृह मंत्रालय का कहना है कि वर्ष 2008-09 के दौरान देश में हिंसा संबंधी 1,367 वारदातों में कम से कम 2,686 लोग मारे गए हैं और 93,210 लाख रुपए मूल्य की सम्पत्ति नष्ट हुई।
गृह मंत्री रहमान मलिक ने संसद के निचले सदन नेशनल असेम्बली में एक लिखित बयान में यह जानकारी दी।
‘द नेशन’ नामक समाचार पत्र के मुताबिक रहमान ने सदन को बताया कि आतंकवाद की 67 वारदातें पंजाब में, 36 वारदातें सिंध में, पश्चिमोत्तर सीमांत प्रांत में 544, बलूचिस्तान में 331, संघीय राजधानी में नौ और ‘फाटा’ में 380 घटनाएँ हुईं।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार