31 अगस्त, 2009

स्वाइन फ्लू के 128 नए मामले


देश में रविवार को एक ब्रिटिश नागरिक समेत स्वाइन फ्लू के 128 नए मामलों की पुष्टि हुई। इस तरह पूरे देश में स्वाइन फ्लू यानी [इंफ्लूएंजा ए] एच1एन1 संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3881 हो गई है।

रविवार को सबसे ज्यादा 27 मामले उत्तर प्रदेश और 22 दिल्ली में सामने आए। चंडीगढ़ में ब्रिटेन की एक 28 वर्षीय महिला समेत पांच लोग स्वाइन फ्लू से ग्रस्त पाए गए। चंडीगढ़ में इस महामारी से ग्रस्त लोगों की संख्या 17 हो गई है। अंबाला में चार माह की बच्ची के भी स्वाइन फ्लू पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। तमिलनाडु में एच1 एन1 संक्रमण के 21 नए मामले मिले। देश में इस बीमारी से सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। वहां रविवार को स्वाइन फ्लू के 12 नए मामलों की पुष्टि हुई। संक्रामक बीमारी से दूसरे सर्वाधिक पीड़ित राज्य कर्नाटक में 17 और मरीज मिले हैं। देश में स्वाइन फ्लू अब तक 98 लोगों की जान ले चुका है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार