बिहार के किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, सहरसा, सुपौल, सीतामढ़ी, दरभंगा और मुजफ्फरपुर जिलों में बाढ़ के कारण अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।
किशनगंज जिले में महानंदा, रतुआ, कंकई, डौक और मैची नदी से आई बाढ़ से दीघलबैंक, ठाकुरगंज, बहादुरगंज, टेढ़ागाछ, कोचाधामन और किशनगंज प्रखंड की करीब पाँच लाख आबादी प्रभावित हुई हैं।
अनुमंडल पदाधिकारी खुर्शीद आलम ने बताया कि बाढ़ के पानी में बह जाने से दीघलबैंक प्रखंड के धनटोला पंचायत निवासी केशव प्रसाद गिरी (41) तथा ताला हेम्ब्रम (35) की मौत हो गई। आलम ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव व राहत कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन विभाग का 60 सदस्यीय दल 16 मोटर वोट के साथ कार्य में लगा हुआ हैं।
किशनगंज जिले के प्रभारी जिलाधिकारी ललनजी ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ पीड़ितों के लिए 15 अस्थायी राहत केन्द्र खोले गए हैं।
अररिया जिले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पनार, बकरा, कंकई नदियों में आई बाढ़ से कुरसाटाटा, सिकटी और जोकिहाट प्रखंड के करीब तीन दर्जन गाँव की करीब 30 हजार आबादी प्रभावित हुई है। पूर्णिया जिले के बायसी अनुमंडल के अमौर, बैसा, बायसी और डगरुआ प्रखंड बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। कोशी नदी में आई बाढ़ से सहरसा जिले के सलखुआ और मेहसी प्रखंड के एक दर्जन गाँव की करीब 10 हजार आबादी प्रभावित हुई है।
बिहार के सहरसा जिले के मेहसी थाना अंतर्गत मनोवर गाँव में शुक्रवार देर शाम कमला बलान नदी में एक नौका के पलट गई जिससे उसमें सवार दो लोगों राजकुमार मुखिया (25) और मो. रहमान के डूब जाने की आशंका जताई गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुपौल से मनोवर गाँव जा रही नौका पर 12 लोग सवार थे, जिसमें से 10 ने तैरकर अपनी जान बचाई। दोनों लापता व्यक्ति मनोवर गाँव के निवासी हैं।
सुपौल जिले से प्राप्त समाचार के अनुसार कोसी नदी में आई बाढ़ से किशनपुर, सरायगढ़ और सुपौल प्रखंड के 50 से अधिक गाँव की करीब 72 हजार आबादी प्रभावित हुई है।
सीतामढ़ी जिले के परिहार, सूरसंड, रून्नीसैदपुर और बाजपट्टी के करीब दो सौ गाँवों में बागमती और अधवारा समूह की नदियों के बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया। यहाँ बाढ़ में डूबने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
मुजफ्फरपुर जिले में बागमती नदी में आई बाढ़ से औराई, कटरा और गायघाट प्रखंड के करीब 100 गाँव इसकी चपेट में आ गए हैं और बाढ़ में डूबने से अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है। दरभंगा जिले में कमला बलान, बागमती और अधवारा समूह की नदियों में आई बाढ़ से घनश्यामपुर, किरकपुर और कुशेश्वर स्थान प्रखंड के 10 गाँव प्रभावित हुए हैं।
कुशेश्वर स्थान में बाढ़ के पानी में डूबने से दो लोगों की जान जा चुकी है। सरकार द्वारा राहत के तौर पर अब तक 1054 लोगों के बीच 263 क्विंटल अनाज बाँया गया है और 148 नौकाओं की व्यवस्था की गई है।
ध्यान दें
प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .
लोकप्रिय समाचार
-
महाराष्ट्र अंतर्गत कुर्ला के नेहरू नगर थाने के पुलिस कर्मियों द्वारा घूस लेने का मामला प्रकाश में आने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने 35 प...
-
जाट समुदाय को आरक्षण की मांग को लेकर करीब 150 प्रदर्शनकारी आज केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के यहां स्थित आवास में घुस गए जिसके...
-
जान-माल पर ख़तरे की आशंका के मद्देनज़र सरकारी अंगरक्षक पाने वाले 'वीआईपी' श्रेणी के लोग सबसे ज़्यादा बिहार में हैं. इनकी संख्या...
-
केंद्र की ओर से जारी अलर्ट के बाद रेलवे ने मंगलवार को कहा कि त्योहारों के मौसम में रेल सम्पत्ति को आतंकवादियों की ओर से निशाना बनाए जाने की ...
-
बांग्लादेश में ब्लॉगरों के बाद अब सरकार ने विपक्ष समर्थक मीडिया पर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बंगाली दैनिक 'अमर देश' के संपा...
-
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने राज्यों में कांग्रेस में गुटबाजी को लगभग स्वीकारते हुए कहा कि यह पार्टी के लिए अच्छी बात है। गांधी ने आज यहा...
-
भागलपुर के सदर एसडीओ ज्ञान शंकर दास के नेतृत्व में एडीएसओ एवं मार्केटिंग अफसरों की टीम ने शुक्रवार दोपहर शहर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र स्थि...
-
भागलपुर के गंगापार नवगछिया अनुमंडल में लगभग 30 हाईस्कूल व प्लस टू इन्टर स्तरीय उच्च विद्यालयों में एक भी हेडमास्टर नहीं हैं। सभी हाईस्कूलों...
-
रेलवे टिकटों के आरक्षण को दलालों के चंगुल से मुक्त कराने के प्रयासों के तहत रेलवे ने आरक्षण काउन्टरों पर विशेष जांच शुरू की है। इसके अलावा व...
-
जेट एयरवेज का दिल्ली जा रहा एक यात्री विमान आज सुबह ढाका हवाई अड्डे पर हवाईपट्टी से फिसल गया. दुर्घटना में किसी यात्री के हताहत होने की खबर ...