28 जुलाई, 2009

मदन प्रसाद सिंह को मिली अन्तिम विदाई





पूर्व राज्य मंत्री मदन प्रसाद सिंह को आज उनके निवास, स्कूल, कोलेज तथा बाज़ार में अन्तिम विदाई दी गई।
मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में पूर्व राज्य मंत्री मदन प्रसाद सिंह को एनसीसी एवं नवगछिया पुलिस ने 'गार्ड ऑफ़ ओनर' देकर सम्मानित किया
पूर्व राज्य मंत्री की शव यात्रा नवगछिया बाज़ार होते हुए बटेश्वर स्थान के लिए प्रस्थान कर गई । अन्तिम विदाई देने वालों में वाणिज्य परिषद् नवगछिया के सचिव पवन कुमारसराफ, लायंस क्लब नवगछिया के अध्यक्ष प्रो० विजय कुमार , सचिव प्रवीन कुमार भगत, बाल भारती स्कूल के जगदीश मावंडिया , राजद के राजेन्द्र यादव , भाकपा के महावीर मंडल , डा० ऐ पी झा , मुकुल पोद्दार , शोभा कान्त झा , वासुदेव भगत , रामस्वरुप सिंह , संतोष केडिया, हुलाश चंद रुंगटा , अजय रुंगटा , महाबीर साहा, झाबर मल मावंडिया , प्रेम नारायण सिंह , गजाधर भगत , प्रो० बिनोद कुमार , मोहन लाल चिरानिया , विभांशु मंडल , दमदम यादव, विश्व मोहन प्रसाद सिंह (अपर समाहर्ता , भुहदबंदी ), इस्तबा हुसैन (अंचल अधिकारी , रंगरा ) , कांग्रेस के सभी प्रखंड अध्यक्ष प्रमुख रूप से थे ।
मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में पूर्व राज्य मंत्री मदन प्रसाद सिंह को एनसीसी एवं नवगछिया पुलिस ने 'गार्ड ऑफ़ ओनर' देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक , कर्मचारी, छात्राओं सहित प्राचार्या मनीषा लहीदी ने भी महाविद्यालय के संस्थापक मदन प्रसाद सिंह को अन्तिम विदाई दी।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार