17 जुलाई, 2009

सती बिहुला की पूजा धूमधाम से होगी

नवगछिया में इस बार सती बिहुला की पूजा धूमधाम से होगी। इस आशय का निर्णय शुक्रवार को सत्यनारायण मंदिर रोड में आयोजित विषहरी पूजा समारोह समिति की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता विमल किशोर पोद्दार ने की।
पूजा समारोह के संयोजक मुकेश राणा के अनुसार बिहुला विषहरी की पूजा अंग क्षेत्र की एक धरोहर है। खासकर इस पूजा का बड़े पैमाने पर नवगछिया में होने वाला आयोजन इलाके के लिए गौरव की बात है। इस बार नवगछियावासियों को पूजा समारोह में बिहुला विषहरी से जुड़ी मंजूषा चित्रकला की आकर्षक झांकी प्रदर्शित की जाएगी। पूजा समारोह में मां मनसा देवी मंदिर हरिद्वार के पुजारी महंत शंकर भारती सहित देश के अन्य कई संत भाग लेंगे। बैठक में संतोष कुमार, हितेशचंद्र, हुलास सिंह, मुख्तार आलम, संजीत कुमार, मो। मंजूर आलम, राजीव रोशन, मुकेश साह, नीरज कुमार साहू, मोहन पोद्दार, मुकेश रजक, नवल कुमार, पवन सिंह, राजकुमार गुप्ता अमित कुमार, बीरू कुमार, बंटी कुमार के अलावा बड़ी संख्या में समिति के सदस्यों ने भाग लिया। 17 अगस्त की सुबह आठ बजे माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा प्रारंभ होगी। पूजा की विधिवत तैयारी शुरू कर दी गई है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार