17 जुलाई, 2009

नारायणपुर-पसराहा के बीच ट्रेनों में लूट पाट की घटनाएं बढीं

कटिहार-बरौनी रेलखंड पर नारायणपुर-पसराहा स्टेशनों के बीच ट्रेनों में लूट पाट की घटनाएं बढ़ने से इस मार्ग पर चलनेवाले यात्रियों को असुरक्षा महसूस होने लगा है। हालांकि अभी तक इस रेल खंड पर किसी यात्री ट्रेन में लूटपाट की घटना नहीं हुई है। स्थानीय कई यात्रियों ने बताया कि गत तेरह जुलाई को सवारी गाड़ी के स्कार्ट पार्टी पर अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर उनके पास से तीन राइफलें और पैंतालीस कारतूस लूट लिये थे। पुलिस अबतक उनमें से से सिर्फ एक राइफल गोछारी ढाला के पास से बरामद करने में सफलता पा सकी है। यह घटना अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि महज तीन दिन बाद ही अपराधियों ने बढ़ते मनोबल का परिचय देते हुए सोलह जुलाई को सुबह करीब साढ़े आठ बजे दिल्ली-गुवाहाटी समर स्पेशल ट्रेन के ब्रेकर वैन को नारायणपुर-पसराहा के बीच ब्रेक वान में सेंधमारी कर दवा के करीब 29 पैकेट उड़ा लिये। हालांकि ग्रामीणों के शोर मचाने पर चोर अपने मंसूबे में सफल नहीं हो पाये। वे पैकेट छोड़कर भाग गये तथा आरपीएफ ने दवा के उन पैकेटों को बरामद कर लिया। यात्रियों ने इस रेल खंड पर ट्रेनों में लूटपाट की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर रेल अधिकारियों से सुरक्षा में व़द्धि करने की मांग की है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार