24 जुलाई, 2009

शेयर बाजार में फिर तेजी

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को एक बार फिर तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स 148 अंक चढ़ने के बाद 15379 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 45 अंक बढ़ने के बाद 4569 के स्तर पर बंद हुआ।
आज भारतीय बाजार वैश्विक बाजारों की बढ़त पर एक बार फिर झूमें। एक समय बाजार लाल निशान में भी आ गया था, लेकिन वैश्विक बाजारों की मजबूती से भारतीय बाजारों में एक बार फिर खरीदारी का माहौल रहा।
आज के बाजार में टाटा मोटर्स, सुजलोन, टाटा स्टील, डीएलएफ, मारुति सुजुकी के शेयरों की धूम रही, जबकि भारती एयरटे, पीएनबी, अंबुजा, सनफार्मिड्‍स और एसबीआई के शेयरों में आज नुकसान दर्ज किया गया।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार