17 जुलाई, 2009

12 घंटे के बंगाल बंद की घोषणा

मंगलकोट में बुधवार को कांग्रेसी विधायकों पर हुए हमले को लेकर पार्टी ने शुक्रवार को 12 घंटे के बंगाल बंद की घोषणा की है . इससे पहले कांग्रेस ने 13 जिलों में बंद का आह्वान किया था। प्रदेश कांग्रेस नेता सुब्रत मुखर्जी ने बताया कि बंद से आपात सेवाओं को मु रखा गया है। बंद के कारण शुक्रवार को बर्दवान विश्वविद्यालय, कलकत्ता विश्वविद्यालय व उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी हैं.किंगफिशर एयरलाइंस ने अपनी आठ उड़ानें रद्द कर दी हैं. एयरलाइंस ने कोलकाता से जमशेदपुर की उड़ान भी रद्द कर दी है. पुलिस ने बंद के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये हैं। .

बुद्धदेब सरकार के ख़िलाफ़ उठे इस आंदोलन में तृणमूल कांग्रेस भी शामिल है. बंद समर्थकों ने सुबह से ही मोर्चा संभाल लिया है. कोलकाता में सुबह से ही सड़के वीरान पड़ी हैं.







ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार