26 जुलाई, 2009

ऑपरेशन विजय’ की वर्षगांठ पर कारगिल में समारोह

ऑपरेशन विजय’ की दसवीं वषर्गांठ पर भारतीय सेना कारगिल और द्रास सेक्टर में कई समारोहों का आयोजन कर रही है. इन समारोहों में कारगिल की लड़ाई में हिस्सा लेने वाले अधिकारी, शौर्य पुरस्कार विजेताओं तथा उनके परिजनों और सेना के वरिष्ठ अधिकारी शिरकत कर रहे हैं.
चोटियों पर भी जश्‍न
एक सैन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘इन समारोहों में सेना और वायुसेना के जवानों को उन चोटियों पर हेलीकॉप्टर के जरिए उतारा जाएगा, जिन्हें भारतीय सैनिकों ने फिर से अपने कब्जे में लिया था. इन समारोहों के मुख्य आकषर्ण में फोटो प्रदर्शनी और चोटियों पर रोशनी शामिल है. वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों के कब्जे से 13 पहाड़ियों को फिर से कब्जा करने में कम से कम 533 जवानों और अधिकारियों ने जीवन का बलिदान कर दिया था.

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार