31 जुलाई, 2009

धोनी के बाद हरभजन बने ‘हमर’ कार के मालिक

अपनी टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के बाद ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने विदेशी ‘हमर’ कार खरीद ली है. हरभजन ने अमेरिका में निर्मित इस कार को अपनी ‘सपनों की कार’ बताया है. इंग्लैंड से आयातित इस कार का भारत में दाम 70 लाख है लेकिन हरभजन ने सीमा शुल्क चुकाकर इसे एक करोड़ रूपये में खरीदा है.
हरभजन काले रंग की ‘हमर’ कार को मीडिया के सामने लाने से पहले किसी धार्मिक स्थल पर जाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं सबसे पहले नयी कार को धार्मिक स्थल पर ले जाउंगा.' अपनी सपनों की कार खरीदने के बाद अब हरभजन नया घर लेने की तैयारी कर रहे हैं. शहर के नये बाराडारी इलाके में घर का निर्माण कार्य चल रहा है.
यह जमीन उन्हें राज्य सरकार ने 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में जबर्दस्त प्रदर्शन करने पर दी थी. उनका हालांकि पुराना घर बेचने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा, 'यह घर मुझे दिवंगत पिताजी सरदेव सिंह की याद दिलाता है.'

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार