17 जुलाई, 2009

बाबा रामदेव ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की


योग गुरु बाबा रामदेव ने समलैंगिक वयस्कों के बीच रजामंदी से बनाए गए संबंधों को अपराधमुक्त करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के दो जुलाई के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की है।
बाबा रामदेव ने अपनी याचिका में न्यायालय से इस फैसले को निरस्त करने की माँग की है। उन्होंने कहा है कि इस तरह के संबंधों से देश में सामाजिक मूल्यों को ठेस पहुँचेगी।
इस याचिका की सुनवाई इस मामले से संबंधित अन्य याचिकाओं के साथ 20 जुलाई को होने की संभावना है। न्यायालय याचिकाकर्ताओं की उस अपील पर भी सुनवाई करेगा, जिसमें मामले का निपटारा होने तक उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगाने की माँग की गई है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार