27 जुलाई, 2009

एक भी बेटी मैट्रिक पास नहीं

रशीद आलम
नवगछिया (भागलपुर) अर्न्तगत परबत्ता थाना क्षेत्र के जपतैली गांव में एक भी लड़की मैट्रिक पास नहीं है। कारण, सड़कों का अभाव। 550 घर वाले इस गांव के लिये यह किसी अभिशाप से कम नहीं। गाँव को मुख्य सड़क को जोड़ने वाली एक भी सड़क नहीं। छह माह तक यह गांव टापू में तब्दील रहता है। आवागमन के लिये ग्रामीण नाव का सहारा लेते हैं। सड़क के अभाव के चलते ही गांव की बेटियां चार किलोमीटर दूर परबत्ता उच्च विद्यालय में पढ़ने नहीं जा पाती है। रोगियों को खाट पर लाद कर मुख्य सड़क तक जाना पड़ता है। परिणामस्वरूप अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही कई रोगियों की मौत बीच रास्ते में ही मौत हो जाती है। ग्रामीण अशोक ने बताया कि कुर्मी बाहुल्य यह गांव विकास की रोशनी से कोसो दूर है। चुनाव के समय सड़क को मुद्दा बनाकर कई नेता विधायक व सांसद बने किंतु काम निकलने के पश्चात सभी इसे ठण्डे बस्ते में डाल देते हैं।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार