17 जुलाई, 2009

पुणे में पांच छात्रों को स्वाइन फ्लू

पुणे के एक निजी स्कूल ने पांच छात्रों के स्वाइन फ्लू हो जाने की पुष्टि हो जाने पर पूरी कक्षा को छुट्टी पर भेज दिया है।

गौरतलब है कि ये सभी छात्र अमेरिका में एक सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौटे हैं। इन छात्रों का इलाज नायडू अस्पताल में चल रहा है। इस अस्पताल के डाक्टर सुधीर पचपुटे ने कहा कि यह बीमारी एक छात्र से दूसरे छात्र में फैल सकता है।

स्कूल प्रशासन ने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारियों के सुझाव पर कक्षा आठ के लोटस सेक्शन को आगामी 21 जुलाई तक बंद कर दिया गया है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार से इस शहर में स्वाइन फ्लू से आक्रांत होनेवालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार