03 जुलाई, 2009

ममता बनर्जी की 'पब्लिक हैप्‍पी बज़ट'


ममता बनर्जी ने लोकसभा में रेल बज़ट पेश किया. यह ममता बनर्जी का तीसरा रेल बज़ट है. ममता बनर्जी ने अपने बज़ट में जिन बातों का उल्‍लेख किया है उसका मुख्‍य अंश:

-आरक्षित टिकट के लिए मोबाइल वैन की सुविधा का ऐलान.
-राजधानी एवं शताब्‍दी ट्रेनों में मनोरंजन की सुविधा होगी.
-रेलवे सुरक्षा में महिला कमांडो भी शामिल होंगी.
-रेलवे सुरक्षा के लिए कमांडो बटालियन
-309 आदर्श स्‍टेशनों की पहचान की गई.
-इंटर सिटी के लिए डबल डेकर कोच की व्‍यवस्‍था
-50 स्‍टेशन को वर्ल्‍ड क्‍लास का बनाया जाएगा
-18 हजार नये वैगन खरीदे जाएंगे
- खेल कोटे से रेलवे में रोजगार दिए जाएंगे
- रेलवे भर्ती बोर्ड की समीक्षा होगी
- लंबी दूरी की हर ट्रेन में डॉक्‍टर
- सफाई के लिए नया पायलट प्रोजेक्‍ट
- बंगाल में नई कोच फैक्‍ट्री
- रेलवे में बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्‍यान दिया जाएगा
- कांचरापाड़ा में नई कोच फैक्‍ट्री खोलने की घोषणा
- इंटरसिटी के लिए डबल डेकर कोच की व्‍यवस्‍था
- 200 स्‍टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट
- 7 नर्सिंग ट्रेनिंग कॉलेज खुलेंगे
- एससी एसटी कोटे में नियुक्तियां शीघ्र होगी
- विकलांग कोटे में भी नियुक्ति शीघ्र
- ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क का विस्‍तार शीघ्र
- 18 हजार नये वैगन खरीदे जाएंगे
- साफ सफाई पर विशेष ध्‍यान दिया जाएगा
- रोज़गार के अवसर को प्राथमिकता देना मेरा लक्ष्‍य
- राजधानी एवं शताब्‍दी ट्रेनों में मनोरंजन की सुविधा होगी
- 309 आदर्श स्‍टेशनों की पहचान की गई
- टिकट के लिए मोबाइल वैन की सुविधा का ऐलान
- 25 रुपये में 100 किलोमीटर तक का पास
- आम लोगों के लिए नई योजना की घोषणा
- 25 रुपये में गरीबों के लिए पास
- 12 नॉन स्‍टॉप ट्रेनों का ऐलान किया गया
- कोलकाता-अमृतसर नॉन स्‍टॉप
- एरनाकुलम-दिल्‍ली नॉन स्‍टॉप
- कोलकाता-दिल्ली नॉन स्‍टॉप
- हावड़ा-मुंबई नॉन स्टॉप
- दिल्ली-इलाहाबाद नॉन स्टॉप
- चेन्नई-दिल्ली नॉन स्टॉप
- नई दिल्ली-लखनऊ नॉन स्टॉप
- नये ट्रैक के लिए 2200 करोड़
- 299 रुपये में 1500 किलोमीटर का टिकट
- कोलकाता मेट्रो के विस्‍तार की योजना
- विद्यार्थियों के लिए भी सुविधा की घोषणा
- पत्रकारों के लिए 50 फीसदी छूट की घोषणा
- रेलवे सुरक्षा में महिला कमांडो भी शामिल होंगी
- रेलवे सुरक्षा के लिए कमांडो बटालियन
- तत्‍काल सेवा में अब 100 रुपये लगेंगे
- तत्‍काल 2 दिन पहले तक ही मिलेगा
- यात्री किराये में कोई बढ़ोत्तरी नहीं
- सुपर फास्‍ट पार्सल की व्‍यवस्‍था होगी
- पत्रकारों की पत्‍नी को भी मिलेगा छूट का लाभ

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार