26 जुलाई, 2009

26 जुलाई को ‘कारगिल विजय दिवस’

26 जुलाई को ‘कारगिल विजय दिवस’ के मौके पर भारतीय सेना ने कुछ खास तैयारियां की है।
कारगिल युद्ध को दस वर्ष पूरे हो चुके हैं। जिस कारगिल को वापस पाने के लिए देश के जवानों को शहीद होना पड़ा, उसकी जीत के दस साल पूरे होने पर सेना एक बार फिर उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहती है।
पाकिस्तान की कैद से अपनी सरजमीं को वापस लेने के लिए देश ने 527 जांबाज सैनिकों को खोया था, जबकि 1327 जवान जख्मी हुए थे। देश कारगिल में दी गई कुर्बानियों को कभी नहीं भूल सकता।
रविवार को इस जीत के दस साल पूरे हो जाएंगे और सेना एकबार फिर इन शहीदों को याद करने और जीत के जश्न को मनाने की तैयारी में जुटी हुई है।
इस विजय दिवस पर सेना की 14 कोर और 8 माउंटेन मिलकर एक खास समारोह का आयोजन कर रही हैं।
दो दिनों तक चलने वाले इस खास समारोह में कारगिल जंग में भाग लेने वाले तमाम जवान और अधिकारी शामिल होंगे। इस मौके पर हवाई कार्यक्रम और फौजी परेड के अलावा हथियारों की नुमाइश भी होगी।
सबसे खास कार्यक्रम 26 जुलाई की रात को होगा जब ‘टाइगर हिल’ और ‘तोलोलिंग’ की पहाड़ियों को मशालों से रोशन किया जाएगा।
दस साल पहले के हालात फिर पैदा न हो इसके लिए भारतीय सेना काफी सर्तक हो चुकी है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार