18 जुलाई, 2009

सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण 22 को


आसमान पर निगाह रखने वाले लोग 21 शताब्दी के सबसे लंबे सूर्य ग्रहण का इंतजार कर रहे हैं। पश्चिम, मध्य, पूर्व और पश्चिमोत्तर भारत के लोग इस ऐतिहासिक मौके का नजारा 22 जुलाई को देखेंगे।
‘स्पेस’ के अध्यक्ष सी बी देवगन ने बताया कि पूर्ण ग्रहण तब लगता है जब सूर्य को चंद्रमा पूरी तरह से ढँक लेता है। पृथ्वी पर एक संकरी सी पट्टी पर से ही इस पूर्ण ग्रहण को देखा जा सकता है।
भारत और नेपाल सहित बांग्लादेश, भूटान,म्यामां और चीन से सूर्य ग्रहण को अच्छी तरह देखा जा सकेगा। भारत में चाँद की छाया सूरत, इंदौर, भोपाल, वाराणसी और पटना पर पड़ने वाली है।
भूटान से गुजरने के बाद ग्रहण नेपाल, बांग्लादेश और म्यामां में भारतीय समयानुसार सुबह के 6:35 बजे दिखेगा। चीन के सबसे बड़े शहर शंघाई में सूर्य ग्रहण पाँच मिनट तक रहेगा।

अमंगल भी बन सकता है मंगल


अमंगल बन सकता है मंगल. सदी का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण भी आपको पहुंचा सकता है, कई तरह के फायदे. अगर आपकी कुंडली में है, मंगल, शनि या फिर पितृ दोष, तो आप ग्रहण में इन दोष में मुक्त हो सकते हैं.


ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार